स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर किया गया विरोध प्रदर्शन

0
388

कटनी। एनएफआईआर/डब्ल्यूसीआरएमएस के आवाहन पर अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर के प्रेरणा और अशोक शर्मा महासचिव, एस एन शुक्ल मंडल अध्यक्ष, डी पी अग्रवाल मंडल सचिव के मार्गदर्शन में रेल बचाओ देश बचाओ के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतेन्त्रता सप्ताह के अवसर पर रेलवे सहित सभी सरकारी संस्थाओं में सरकार द्वारा निजीकरण के विरोध में 14 अगस्त को कटनी स्टेशन प्रांगण में विरोध प्रदर्शन कोबिड 19 का बचाव करते हुए किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने सरकार के इस निर्णय की निंदा किया और पुन: विचार की मांग किया। इस अवसर पर एस एन शुक्ल, के सी रजक, सरमन तिवारी, धमेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार पाठक, अनुप तिवारी, रमेश यादव, अफसर हुसैन, संतोष यादव, प्रभात सिन्हा, पुष्पेंद्र शर्मा, एजाज खान, प्रमोद कुमार, पंकज शुक्ल, पी के दास, चन्द्रकान्त मौर्य, महेंद्र, पूनम पटेल, मुकेश पटेल, अमृत सिंह, सीताराम, धर्मशीला, रमेश कुमार यादव, किरण, रीना जाटव, कविता, रतन, श्रीराम पांडेय आदि सहित भारी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE

Leave a Reply