कुर्ला। सरकार की मजदूर विरोधी नीति एवं रेल कर्मियों के डीए को फ्रीज करने के विरोध में एनएफआईआर और सीआरएमएस के आवाहन पर पिछले दिनों तीन जुलाई को लोको पायलट लॉबी कुर्ला में दोपहर ११.३० बजे विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सीआरएमएस के लोको रनिंग स्टॉफ शाखा के उपाध्यक्ष शरद रणखांबे, तुषार सोनावने, मुकेश कुमार राणा,सतीष शर्मा के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।