इटारसी। स्टेशन से न्यू यार्ड पहुंच मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर 9 जून को दोपहर 12 बजे से डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. इटारसी मंडल सचिव श्री आर के यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर जी के नेतृत्व में संघ की सभी शाखाओं द्वारा रेल प्रशासन, डी आर एम महोदय एवं होशंगाबाद विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि रोड निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से रुका हुआ है। नाला मोहल्ले से लेकर ग्वाल बाबा तक की रोड बहुत बुरी तरीके से छतिग्रस्त है, जिसमें कि बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें कि बारिश का मौसम आते ही तालाब के रूप में पानी का ठहराव बना रहता है। डीजल लोको शेड,सी एन्ड डब्ल्यू, ए सी लोको शेड, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस के कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने-जाने एवं यार्ड निवासियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे कि कर्मचारियों के साथ किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अत: संघ द्वारा रोड का निर्माण कार्य शीघ्र चालू किए जाने के लिए रेल प्रशासन एवं सहायक मंडल अभियंता (कार्य) श्री मतीन खान एवं होशंगाबाद विधायक श्री सीता शरण शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के इस प्रयास में सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव व सदस्य सहित अनेक पदाधिकारी सोसल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर मौजूद रहे, जिसमें की सरताज हुसैन,भगवती वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, कुंदन आगलावे, अर्जुन उटवार, अशोक दुबे, विकास कश्यप, संतोष चतुर्वेदी, वकील सिंह, रामस्वरूप महतो, मिलन कुमार गुप्ता, हेमराज सिसोदिया, शंकरराव,अमित सोनिया,गुरपालसिंग,गणेश प्रसाद, मिथलेश मौर्या, मुकेश शाही, मुकेश रैकवार, राजेश गौर, रविकांत, राजेंद्र व्यास, संजय कुमार एवं महिला पदाधिकारी सुशीलाबाई, द्रोपती माइकल,रेखा बाई सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।