हैंड पंपों में मोटर पम्प लगाने के कार्य का हुआ शुभारंभ

0
360

आमला। सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ आमला के अथक प्रयासों से एवं नागपुर डिवीजन के पदाधिकारियों के सहयोग से नगर पालिका आमला द्वारा सभी हैंड पंपों में मोटर पम्प लगाए जा रहे हैं। इस कार्य का पिछले दिनों शुभारंभ हुआ। इस कार्य में विशेष सहयोग विजय अतुलकर, मनोज विश्वकर्मा, शेख हमीद, दिनेश सोनी, अरविन्द मगरदे, राजेश रावत, मुकेश मीना, रंजन गुप्ता का रहा। इस सराहनीय कार्य के लिए रेल्वे कर्मचारियों ने सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ का आभार व्यक्त किया एवं सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ के सचिव ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आगे भी रेल्वे कर्मचारियों के हित मे कार्य करते रहेंगे।

SHARE

Leave a Reply