मुंबई | कोरोना वायरस से उपजी महामारी से निपटने के लिए शुरू से ही CRMS ने कमर कस रखी है। इसी क्रम में संघ के मुंबई मंडल सचिव श्री अनिल कुमार दुबे ने सीनियर सीडीओ, एल.टी.टी को पत्र लिख कर C&W एवं ETL, LTT स्टाफ को होमियोपैथिक दवा उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसपर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए.के चांगरानी, मुंबई मंडल सचिव श्री अनिल दूबे, भायखला ओपन लाइन शाखाध्यक्ष श्री जाहिद खान एवं सचिव श्री डेविड एन के अथक प्रयासों से दवा को कुर्ला LTT के शाखाध्यक्ष श्री आमिर खान के द्वारा ACDO, LTT श्री देश पांडेय को सौंपा गया। दिनांक 20/04/2020 को श्री आमीर खान एवं श्री देशपांडे ने कर्मचारियों को दवा बाँटी।