रेलवे यूनियन ख़बरे संघ की बैठक संपन्न – अजनी By CRMS Meidacell - 0 254 Share on Facebook Tweet on Twitter अजनी। पिछले दिनों संघ की अजनी जनरल शाखा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भविष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। इस मौके पर सभी स्थानीय कार्यकर्ता आदि गणमान्य मौजूद थे।