संघ ने किया कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण

0
264

भोपाल। डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर के दिशानिर्देश पर मंडल उपाध्यक्ष और लोको लाइन शाखा सचिव के एन गुप्ता, मंडल मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे के साथ टीआरडी डिपो पहुंचे, जहां टीआरडी डिपो के और लोको लाइन शाखा उपाध्यक्ष निरंजन वर्मा, डिपो इंचार्ज सुनील कुमार पचौरी, सी के वर्मा, के के मूर्ति, जी के पारे, एस के सक्सेना, एम के चौहान, बी आर भारद्वाज, दीपक गुप्ता और टीआरडी डिपो के अन्य कर्मचारियों से मिले साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण वहीं डिपो इंचार्ज पचौरी जी से मिलकर कराये और कुछ के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण किया।

SHARE

Leave a Reply