हबीबगंज। पिछले दिनों डब्ल्यूसीआरएमएस के मंडल उपाध्यक्ष और लोको लाइन शाखा सचिव के एन गुप्ता सी एंड डब्ल्यू, ईटीएल हबीबगंज डिपो पहुंच कर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया। इसके साथ ही नये सदस्य भी बनाए गए एवं वीरमनी नामक हेल्पर को हबीबगंज से भोपाल ट्रांसफर करवा कर उन्हें रिलीव कराया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारी आलोक शर्मा और राहुल सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।