शामगढ़ | कोरोना वायरस से निपटे के लिए WCRMS के अध्यक्ष डॉ. आर.पी भटनागर जी के निर्देशानुसार व मंडल अध्यक्ष श्री जी.पी यादव व मण्डल सचिव श्री अब्दुल ख़लीद के आदेश पर दिनांक 21/04/2020 को संघ के शामगढ़ शाखा की तरफ से पैदल जा रहे मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाओ हेतु मास्क एवं साबुन वितरण किया गया।
इसी तरह प्रथम लॉक डाउन के समय भी पलायन कर रहे मज़दारों को 3 दिवसीय पैदल जा रहे दिहाड़ी और असहाय लोगों को खाना वितरित किया गया।
इन्ह नेक कार्यों के दौरान अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव, राम गोपाल मीणा, मुकेश चौहान, राजेंद्र राठौड़, ओपी शर्मा, मुकेश माली आदि गणमान्य उपथित रहें।