रेलवे अधिकारी विक्रम सिंह को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का निजी सचिव नियुक्त किया गया। विक्रम सिंह इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 1997 बैच के अधिकारी हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने दो साल की अवधि के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। एक अन्य आदेश में आइएएस अधिकारी पीसी मीणा को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। पीसी मीणा 2004 बैच के हरियाणा कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। वरिष्ठ आइपीएस एपी महेश्वरी को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डिपार्टमेंट का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी एपी महेश्वरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विशेष निदेशक के पद पर तैनात थे। महेश्वरी इस पद पर 28 फरवरी, 2021 तक बने रहेंगे। वह मीरन सी बोरवांकर का स्थान लेंगे। एमसी बोरवांकर 1981 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आइपीएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल पिछले महीने पूरा हो गया है। केंद्र सरकार ने रेलवे में पांच नए महाप्रबंधकों की नियुक्ति की है। विश्वेश चौबे को उत्तर रेलवे का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया है। उनके अधिकार क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित अन्य स्टेशन आएंगे। वह आरके कुलश्रेष्ठ का स्थान लेंगे। आरके कुलश्रेष्ठ को दक्षिण रेलवे का महाप्रबंधक बनाया गया है। विश्वेश चौबे 1980 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आइआरएसई) के अधिकारी हैं। अब तक वह कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर तैनात थे। इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के अधिकारी अजय विजयवर्गीय अब कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक होंगे। इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस की रश्मी गोयल वाराणसी स्थित डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की महाप्रबंधक होंगी। इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस के एनके प्रसाद गुवाहाटी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे (निर्माण) के महाप्रबंधक होंगे।