Home खास ख़बरे मुंबई उपनगरीय रेलवे के पुनर्गठन पर 65,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार...
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में उपनगरीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ी कई ढांचागत परियोजनाओं पर सरकार 65,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में निवेश का प्रस्ताव इस साल के केंद्रीय बजट में किया गया है. इन परियोजनाओं में नया कार्य और मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन शामिल है. गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन ढांचागत परियोजनाओं को पूरा समर्थन दे रही है. इनसे परिवहन और यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया जा सकता है. गोयल ने कहा, ‘‘दूरदृष्टि वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के सक्रिय सहयोग से पिछले बजट में 60,000 से 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की का निर्णय लिया गया था.
Related
satta king 786