रामगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, रांची डीआरएम को मिला पत्र

0
103

रांची, नक्सलियों ने रेलवे से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। 10 दिन में पैसे न देने पर रामगढ़ रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी है। रांची डीआरएम विजय कुमार गुप्ता को सोमवार को डाक से यह पत्र मिला। पत्र गिरिडीह के कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ छोटन के लेटर पैड पर लिखा गया है। भाकपा माओवादी संगठन झारखंड के अजय कुमार सिन्हा के नाम से लिखे इस पत्र में कहा गया है कि मेरे गिरिडीह आवास पर 20 लाख रुपए भिजवा दें, वरना दिनदहाड़े रामगढ़ स्टेशन उड़ा देंगे। डीआरएम ने रेलवे पुलिस को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय और रामगढ़ पुलिस को भी सूचना दे दी है। डीआरएम ने कहा कि इस मामले को लेकर रेलवे अलर्ट पर है। उधर, रामगढ़ डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने कहा कि उन्हें अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply