रेलवे विजिलेंस टीमके हत्थे चढ़े दलाल

0
9

आरक्षित टिकट और नगदी बरामद

आजमगढ़, केंद्रीय रेलमंत्री से की गई शिकायत के बाद गंभीर हुई रेलवे विभाग की विजिलेंस टीम सोमवार की शाम जिले में आ धमकी। विजिलेंस टीम ने जिला मुख्यालय पर हो रही रेलवे टिकट दलाली का भंडाफोड़ करते हुए एक दलाल को दबोच लिया। पकड़े गए दलाल के कब्जे से टीम द्वारा रेलवे के तीन आरक्षित टिकट व 12 हजार नकदी बरामद किए गए। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से टिकट दलाली का धंधा कर रहे लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है।
जनपद के प्रदीप कुमार नामक एक युवक ने ट्विटर पर केंद्रीय रेलमंत्री से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर हो रही टिकट दलाली की शिकायत की थी। रेल मंत्रालय ने इस मामले ने गंभीरता से लिया।
सोमवार की शाम गोरखपुर मंडल के रेलवे विजिलेंस टीम ने जिले में आ धमकी। टीम में शामिल लोगों ने वेश बदलकर जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक कार्यालय के समीप मौजूद यात्रियों के बीच टिकट बेच रहे रेल टिकट दलाल को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 12 हजार रुपये व रेलवे के तीन आरक्षित टिकट बरामद किया।
पकड़ा गया आरोपी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव निवासी आरिफ पुत्र इस्तेखार बताया गया है। इस दौरान टीम ने आरक्षण खिडक़ी पर भी गहनता पूर्वक छानबीन की। सबकुछ ठीक मिलने पर टीम ने संतोष जाहिर किया। साथ ही टिकट आरक्षण से जुड़े कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई।पकड़े गए टिकट दलाल आरिफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के बाद विजिलेंस टीम उसे गिरफ्तार कर वाराणसी लेकर चली गई। इस गिरफ्तारी के पूर्व जिले में तैनात रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गत छह जून को खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर टिकट की दलाली में लिप्त राममिलन यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं 22 जून को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान टिकट दलाली के सरगना आरिफ के गिरोह का सदस्य संदीप तिवारी पुत्र देवेंद्र व अमरनाथ पुत्र रामकुंवर गांव कबीराबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया था।
विजिलेंस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद आरक्षित रेल टिकट की दलाली में लिप्त लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। गोरखपुर मंडल से आए विजिलेंस टीम में पीके सिंह, एचपी सिंह व एसपीचंद्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply