वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि विगत दिनों रेलवे संचालन हेतु बने सामान्य एवं सहायक नियमों में किये गये संशोधन के विरूद्ध लोको शाखा के नेतृत्व में सैकडों रनिंग कर्मचारियों ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा पर प्रदर्शन किया। नये संशोधन के अनुसार सहायक लोको पायलेट को एक नया बैग देकर सामान का बोझ लादने का कार्य किया जा रहा है, जिसका रनिंग स्टॉफ विरोध करते हुए कह रहा है कि अनावश्यक बोझ बढाकर संरक्षा से खिलवाड किया जा रहा है। नये नियमों के तहत सहायक लोको पायलेट को लाल और हरी झण्डी, हथौडा सह क्रू ड्राईवर, कार्य संचालन समय सारणी सहित एक अतिरिक्त ट्राईकलर टार्च का बोझ भी उठाना पडेगा। इसी को लेकर रनिंग स्टॉफ आक्रोशित हुआ, इसमें शाखा सचिव चेतन शर्मा, अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार सहित अमरनाथ पाण्डेय, चन्द्रभान मीना, मट्टूलाल मीना, प्रशांत, अशोक, महमूद, अजय टेलर, मनीष विशेष रूप से उपस्थित हुए। मण्डल रेल प्रबंधक कोटा के नाम ज्ञापन सौपा गया और कहा कि रनिंग कर्मचारियों की भावनाओं को मुख्यालय तक पहुचाया जाये। उधर मुख्यालय जबलपुर में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री श्री अशोक शर्मा ने इस मुद्दे पर मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री मनोज सेठ से बात की उन्होने आश्वस्त किया है कि किसी भी कर्मचारी को परेशान नही किया जायेगा।