दादर स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर स्व. राजीव गांधी, आधुनिक भारत के श्रेष्ठा तथा डिजिटल भारत के जनक और भारत में संगणक जगत की स्थापना करने वाले, तथा देश के लिये खुद को बलिदान करने वाले महान और प्रत्येक भारतीय के दिलो पर राज करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 91 यूनिट रक्त जमा किया गया। सीआरएमएस दादर शाखा के पूर्व सहायक सचिव अभिजीत पण्डित तथा वर्तमान सहायक सचिव संपत म्हैसले तथा अन्य शाखा के कार्यकर्ताओं ने भी इस शिविर में रक्तदान किया।
शिविर में सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर तथा महामंत्री डॉ. प्रवीण वाजपेयी तथा कोषाध्यक्ष आर जी निंबालकर एवं उपाध्यक्ष अमित भटनागर आदि मान्यवरों ने पहुंचकर आयोजकों की हौसला अफजाही की।
जे जे महानगर रक्तदान पेटी की पीआरओ नीता डांगे तथा उनकी टीम ने रक्तदान शिविर को में पूर्ण सहयोग किया। डाक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर द्वारा सम्मानित किया गया।
सीआरएमएस दादर शाखा के सचिव धर्मेश कर्दम ने बताया कि गत 3 वर्षों से हम ये रक्तदान शिविर लगातार आयोजित करते आ रहे हैं। शाखा के सभी सदस्यों ने जीतोड़ मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें शाखा के अध्यक्ष विजय भोसले, कार्यकारी अध्यक्ष जे एस प्रकाश, संजय अम्र्बुले, दीपक जोशी, अशोक सालुखे, अनिल कोयलो, विजय हनुमता, इंजीनियर लालन कुमार, परेल, राजकुमार शर्मा, मारूति गीते प्रमुख थे।, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक विजय इंखनकर, दादर स्टेशन प्रबंधक प्रवीण शल्के तथा उप प्रबंधक शिनाय ने रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रमाणपत्र वितरित किये।
दादर स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक श्याम तुलवे एवं शकील खान ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया तथा प्रमाणपत्र भी वितरित किये। परेल शाखा के हनीफ शेख कोषाध्यक्ष तथा मंटो खान भी उपस्थिति थे।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को रक्तदान के लिये प्रेरित करने का कार्य दादर कोकिला रश्मी कारेकर, दादर शाखा सचिव धर्मेश कर्दम, राजकुमार शर्मा, मारूति गीते, राजेन्द्र गोराने, मंटो खान, संजय अम्बुले, अभिजीत पण्डित अमित ठाकुर, राहुल भारद्वाज, हनुमता शरनप्पा, प्रेमलता, संगीता, स्वाति, अशोक राम, तथा यशवंत तुलसी राम दलीप डाखाने, नितिन पाटिल और श्रीकांत लोन्डे आदि ने किया।