भोगनीपुर की हलधरपुर रेलवे क्रासिंग पर च्रक की टक्कर एचटी लाइन टूट कर रेल पटरी पर गिर गई। इससे करेंट रेल पटरी पर दौडऩे लगा, रेलवे में हड़कंप मच गया। एचटी लाइन की चिंगारी से एक युवक झुलस गया, ट्रेनें रोक दी गयीं। रेलवे टीम ने आकर एचटी लाइन काटी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 20 मार्च को देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर-झांसी ट्रैक पर हलधर रेलवे क्रासिंग के बैरियर पर जोरदार टक्कर मारी, इससे बैरियर टेढ़ा होकर एचटी लाइन से टकरा गया। लाइन टूट कर रेल पटरी पर गिर गयी और रेल पटरी पर करेंट दौडऩ लगा। पुष्पक समेत तीन ट्रेनें उस समय इस ट्रैक पर थीं, एक मल गाड़ी एकदम क्रासिंग के करीब थी जिसको किसी तरह रोका गया।  करीब दो घंटे बाद एचटी लाइन को पटरी से हटाकर जोड़ा गया जिसके बाद इस ट्रेक पर खड़ी गाडिय़ां रवाना की जा सकीं।

 

Leave a Reply