रेलवे स्टेशन का हालदेख भडक़े डीआरएम

0
341
चंडीगढ़, स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की रैंकिंग गिरने से अंबाला मंडल की साख को गहरा धक्का लगा है। रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की क्या व्यवस्था है, इसका जायजा लेने के लिए अंबाला मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार शुक्रवार दोपहर को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। डीआरएम दिनेश कुमार ने रेलवे स्टेशन पर किसी अधिकारी से बात नहीं की और सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्लेटफार्म पर घूमने लगे। इस दौरान उनके साथ अंबाला मंडल की सीनियर डीसीएम प्रवीण गौड़ समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
वाटर वेंडिंग मशीन पर नहीं मिले गिलास-बोतलें
डीआरएम सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर पर एक पहुंचे। वहां उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनका फीडबैक जाना। डीआरएम ने प्लेटफार्म पर बन रही लिफ्ट के काम का जायजा लिया और उसके बाद वाटर वेंडिंग मशीन पर पहुंचे। वहां उन्होंने वाटर वेंडिंग मशीन पर बैठी युवती से उसके पास गिलास और बोतल के बारे में पूछा, तो उसने मना कर दिया। इस पर डीआरएम ने तुरंत इसकी व्यवस्था करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर लोगों क्े पास बोतल नहीं होगी तो वे इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 पर शेड डालने का आदेश
धूप में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को देखकर डीआरएम ने अपने साथ आए अधिकारियों से पूछा कि इस तरफ प्लेटफार्म पर शेड क्यों नहीं डाला गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की तुरंत प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4, 5 के बांए और प्लेटफार्म नंबर 6 के पूरे हिस्से मेंशेड डाला जाए।
खुले में पेशाब करने वालों की लगाई क्लास
डीआरएम दिनेश कुमार ने इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर पीने के पानी से कपड़े दो रही महिलाओं को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने खुले में पेशाब करने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया। तब तक स्टेशन अधिकारियों का अमला भी उनके साथ आ गया था।
एग्जीक्यूटिव लाउंज पर ताला देख हुए नाराज
डीआरएम ने अधिकारियों ने पूछा कि एग्जीक्यूटिव लाउंज पर ताला क्यों लटका है। इस पर स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि इसे खुले रखने पर आम आदमी भी इसमें बैठ जाते हैं। इसलिए जब कोई खास मेहमान आता है तो इसे खोल दिया जाता है। इस पर डीआरएम ने कहा कि जो फस्र्ट क्लास एसी या फिर शताब्दी की सवारियां हैं, उन्हें इस सुविधा से महरूम नहीं किया जा सकता है। जब भी इन ट्रेनों का समय हो तो इसे खोल दिया।

Leave a Reply