Rashtriya Rail-Bhaskar

सभी पदाधिकारी युवा कार्यकारिणी सदस्य तथा सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि कल दि 11/07/2018 बुधवार को डीजल शेड मे टाइम  आँफिस के पास ठीक 09.00 बजे  उपस्थित रहे।

नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन तथा दोपहर लंच समय पर कैटींन के पास उपस्थित रहे तथा दि 12/07/2018 को डीजल शेड में लंच समय पर भव्य द्वार सभा का आयोजन किया जायेगा सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि इस द्वार सभा में भारी संख्या में उपस्थित होकर विरोध व्यक्त करें।

Leave a Reply