भव्य शाह,
सवाई माधोपुर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल जॉइंट सेक्रेटरी अमित भटनागर, अब्दुल खालिक एवं मंडल अध्यक्ष जी. पी. यादव का जनशताब्दी ट्रैन से सवाईमाधोपुर आने पर स्थानीय शाखा द्वारा माला एवं साफा पहनाकर संघ कार्यालय में स्वागत किया गया।
अमित भटनागर ने कहा कि एनपीएस के सभी युवा डब्ल्यूसीआरएमएस के साथ एकजुट होकर शक्तिशाली आवाज और ताकत बनकर न्यू पेंशन स्कीम रद्द करवाएं और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाएं।
इस अवसर पर अमित भटनागर ने युवा रेल कर्मचारियों को गुमराह होने से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने न्यू पेंशन स्कीम को लागू कराने का कार्य किया अब वही लोग इसे बंद कराने के लिए युवा रेलकर्मी को गुमराह कर रहे है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे शुरू से इस एनपीएस स्कीम का विरोध करता आया है और रेल कर्मचारियों के हित में काम करने वाला संघटन है। इस दौरान शाखा अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह, सचिव एस. पी.शर्मा., रामसहाय, जी पी मंगल,महावीर सिंह,निज़ाम, इलियास, सवाई, रामनरेश, प्रदीप, कमल आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थिति थे।
07/07/2018 को अमित भटनागर सयुंक्त महामंत्री WCRMS व जोनल सेक्रेटरी NFIR, अब्दुल खालिक, संयुक्त महामंत्री WCRMS, जी.पी. यादव, मंडल सचिव कोटा का बयाना रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद मजदूर संघ कार्यालय मे मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें रेलकर्मचारियों की समस्याओं पर विचार किया तथा मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को आगामी मान्यता चुनाव के लिए दिशा निर्देशित किया गया। तथा मुनेश धाकड़ (बयाना ब्रान्च मीडिया प्रभारी) का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।