मृतक रेलकर्मी के परिवार को सौंपा एक लाख का चेक
सीआरएमएस जिंदगी के साथ भी… जिंदगी के बाद भी…
8 जून को कसारा में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष डॉ. आर पी भटनागर ने रन ओवर हो जाने के कारण अकाल मृत्यु का ग्रास बने ट्रेक मेंटेनर स्व. श्री विष्णु पीराजी आंधळे के परिवारजनों को एक लाख का चेक सौंपा। संघ की सदस्यता के साथ दुर्घटना बीमा के प्रावधान के तहत मिलने वाली इस धनराशि से पीडि़त परिवार के ना मिटने वाले घावों पर मलहम का कार्य किया। सीआरएमएस द्वारा किए इस सहानुभूति एवं मानवता भरे कार्य की सभी रेल कर्मियों ने सराहना की।
सीआरएमएस कसारा शाखा में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. भटनागर के साथ कार्याध्यक्ष श्री आर.एन. चंदूरकर, महामंत्री श्री प्रवीण बाजपेई, कोषाध्यक्ष श्री आर जी निंबालकर, श्री वी.एस. सोलंकी, मंडल अध्यक्ष, श्री एस के दुबे, मंडल सचिव, श्री अमित भटनागर, उपाध्यक्ष, श्री जो डिसूजा, सहायक महामंत्री, श्री राकेश श्रीवास, डब्ल्यूसीएम, विवेक सिसोदिया, अध्यक्ष युवा मंच व सैकड़ों की संख्या में संघ कार्यकर्ता व रेलकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर भाव विभोर होकर मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रैक पर कार्य करने वाले रेलकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। एक सैनिक की भांति पूरी लगन एवं समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं। ऐसे कर्मयोगियों की प्रत्येक समस्या को हल करने में सीआरएमएस / एनएफआईआर हर संभव प्रयास कर रहा है। कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
श्री वी.एस. सोलंकी ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में ट्रैकमेंटेनर्स की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें हल करने में सीआरएमएस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। श्री अमित भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रैकमेंटेनर्स को आज जो भी लाभ मिल रहे हैं उन्हें हासिल करने में डॉ. आर.पी. भटनागर के भागीरथी प्रयास रहे हैं। ट्रैकमेंटेनर्स का पहला पीएनएम आइटम भी डॉ. भटनागर ने ही बनाया था। श्री प्रवीण बाजपेई ने अपने संबोधन में स्व. श्री विष्णु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आरआरसी के माध्यम से ट्रैकमैन के पद पर नियुक्त युवा कामगारों के हितों की रक्षा सिर्फ और सिर्फ सेट्रल रेलवे मजदूर संघ ही कर सकता है। सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों विशेषकर एनपीएस पर उन्होंने तीखा प्रहार किया। श्री शांतराम गांगुर्डे ने मंच संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।