सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को मिलने लगा 07वें वेतन आयोग का लाभ

0
17
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि संघ के साथ दिनांक 03 एवं 04 अगस्त 2017 को आयोजित स्थायी वार्ता तंत्र की मीटिंग के साथ साथ उच्च स्तर पर भी यह मुद्दा उठाया गया था कि 01.01.2016 से जुलाई 2016 के बीच रेल सेवा से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को 07 वे वेतन आयोग के तहत वेतन निर्धारित कर एरियर का लाभ दिया जायें एवं पेशन रिवाईज की जायें, क्योकि 07 वे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को वेतन निर्धारण अगस्त 2016 में किया गया था ।  वेतन निर्धारण नही किये जाने से सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा लगातार संघ को शिकायत की जा रही थी। संघ द्वारा उठाये गये इस प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों के वेतन निर्धारण करना प्रारम्भ कर दिया है एरियर का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा । इस प्रकार 01.01.2016 से जुलाई 2016 के मध्य सेवानिवृत कर्मचारियों को लगभग एक वर्ष आठ माह के एरियर का भुगतान किया जा रहा है।

Leave a Reply