ख़र्च होगा 36.88 अरब डॉलर
बीजिंग, चीन दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे लाइन का निर्माण करेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत क्षेत्र में किंघई-तिब्बत रेलवे के बाद दूसरा रेलवे होगा. रेलवे लाइन किंघई-तिब्बत पठार के दक्षिणपूर्व इलाके से होकर गुजरेगी, जो भूगर्भ विज्ञान की दृष्टि से दुनिया के सबसे सक्रिय इलाकों में से एक है. पहाड़ों पर आपदा से बचाव के लिए वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सहयोग का नेतृत्व करने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेन हजाड्र्स एंड एन्वायरन्मेंट ऑफ द चाइनीज अकादमी ऑफ साइंस (सीएएस) के मुख्य अभियंता यो योंग ने कहा, सिचुआन-तिब्बत रेलवे का निर्माण व संचालन दुनिया में सबसे बड़े जोखिमों को कम करके होना चाहिए.
लाइन का डिजाइन करने वाली चाइना रेलवे एरियुआन इंजीनियरिंग ग्रुप को लिमिटेड ने कहा कि यह चेंगदू से शुरू होगा और कामदो होते हुए तिब्बत में प्रवेश करेगा. यह तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक पहुंचेगी. रेलवे लाइन की कुल लंबाई लगभग 1,700 किलोमीटर तथा इस पर 36.88 अरब डॉलर की लागत आएगी.