डायनेमिक फेयर सिस्टम के चलते क्यू 1 में रेलवे की कमाई 10′ बढ़ी

0
17
नई दिल्ली, वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडियन रेलवेज का राजस्व पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। यह घटनाक्रम वित्तीय रूप से मुश्किलों का सामना कर रही नेशनल ट्रांसपोर्टर के लिए अच्छी प्रगति है।
पैसेंजर और माल ढुलाई, दोनों ही सेगमेंट्स में जबरदस्त ग्रोथ के दम पर रेलवेज ने अप्रैल से जून के बीच के तीन महीनों में 43000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। सालभर पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 38833 करोड़ रुपये का था।
पैसेंजर सेगमेंट में रेवेन्यू में काफी उछाल आया और यह लगभग 14000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017 के पहले तीन महीनों में यह 12000 करोड़ रुपये था।
रेलवे के एक टॉप ऑफिशियल ने बताया, पैसेंजर सेगमेंट में यह अब तक रेलवेज को हासिल हुआ सबसे अधिक राजस्व है। सभी प्रीमियम ट्रेनों में डायनेमिक फेयर सिस्टम लागू करने के कारण ज्यादा रकम हाथ आई। हमने तेजस, हमसफर और उदय जैसी कई प्रीमियम ट्रेनें शुरू की हैं, जिनसे पैसेंजर अर्निंग्स में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा, इस अवधि में हमने लगभग 210 करोड़ पैसेंजर बुक किए। पिछले तीन वर्षों में रेलवे के एयर कंडिशंड क्लास के लिए डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसे देखते हुए रेलवेज इकनॉमी एसी ट्रेनें चलाने की योजना भी बना रहा है।
माल ढुलाई में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसा ऑयरन ओर, स्टील, अनाज सहित दूसरी कमोडिटीज की ढुलाई के लिए मांग जोरदार रहने के कारण हो सका। रेलवे ने अप्रैल से जून के बीच के तीन महीनों में फ्रेट सेगमेंट के जरिए 28000 करोड़ रुपये की कमाई की। बाकी आमदनी नॉन-फेयर सेगमेंट्स से हासिल हुई। पिछले वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में रेलवेज को फ्रेट लोडिंग से 25000 करोड़ रुपये हासिल हुए थे।
वर्तमान वित्त वर्ष के लिए रेलवेज ने 1.89 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू टारगेट रखा है। इसमें से 1.18 लाख करोड़ रुपये फ्रेट सेगमेंट से हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। करीब 52000 करोड़ रुपये पैसेंजर सेगमेंट और दूसरे नॉन-फेयर रेवेन्यू सेगमेंट से हासिल होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा, दिसंबर से मार्च के बीच फ्रेट लोडिंग में इजाफा होता है। उम्मीद है कि हम लोग इस साल के लिए टारगेट हासिल कर लेंगे। फाइनेंशियल ईयर 2017 में इंडियन रेलवेज ने 1.68 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था। रेलवेज ने फाइनेंशियल ईयर 2017 में 1.107 अरब टन माल ढोया था। रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा था कि उनका लक्ष्य मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में इसे बढ़ाकर 1.2 अरब टन करने का है।

Leave a Reply