रेलवे की योजना को स्वीकार करे प्रशासन : बंसल

0
11

चंडीगढ़, (राय), चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ प्रशासन से आग्रह किया है कि वे भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को स्वीकार करें, ताकि यहां पर एक नए विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए सभी बाधाएं दूर हो सकें। इस संबंधी प्रस्ताव काफी पहले तैयार किया गया था लेकिन अभी तक मामला अधर में है। बंसल ने कहा है कि 8 साल पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को उन 5 रेलवे स्टेशनों की सूची में शामिल किया गया था, जिनको सभी नई और आधुनिक सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया था। इसके बाद परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कंसल्टैंट्स की नियुक्ति की गई। बंसल ने कहा कि 5 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में एक ग्रीन स्टेशन बनाया जाता है। अब यह जानकर निराशा हो रही है चंडीगढ़ प्रशासन ने इस क्षेत्र को आधा कर एक नया ही दांव खेल दिया है। इसके अलावा, बंसल ने कहा कि इंडियन रेलवे इस उद्देश्य के लिए जरूरी जमीन का मालिक है और इस योजना के तहत रेल पटरियों के ऊपर से एक एलीवेटेड सडक़ का निर्माण भी शामिल हैं, जिससे पंचकूला को एक और सडक़ संपर्क मिल जाता। इन भव्य योजनाओं को ध्यान में रखते हुए, यू.टी. प्रशासन को भारतीय रेलवे को योजना के अनुसार नए स्टेशन के निर्माण की अनुमति तुरंत देनी चाहिए। बंसल ने कहा कि शहर में एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन होने से शहर का सम्मान बढ़ेगा, शहर में आर्थिक विकास तेज होगा और शहर में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सभी लोगों को फायदा होगा।

Leave a Reply