दमोह, रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर 17 अगस्त की शाम शार्ट सर्किट से अचानक हड़कंप मच गया। हालांकि आग पर पांच मिनट बाद ही काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना से करीब 20 मिनट तक कामकाज प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार टिकट काउंटर के उपरी हिस्से में लगे बिजली के तार में शाम 6.15 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ। जिससे आग की लपटें निकलता देख वहां मौजूद कर्मचारी अपनी कुर्सी टेबल छोड़ बाहर की ओर भागे। वहीिं बाहर से टिकट ले रहे यात्री भी यह नजारा देखकर सहम गए कि आखिर क्या हो गया। एक कर्मचारी ने तत्काल ही आग बुझाने वाली मशीन उठाकर चालू कर दी। जिससे कुछ ही दूर में आग बुझ गई। इस दौरान पूरे टिकट काउंटर में धुआं ही धुंआ भर गया। करीब 10 मिनट तक अंदर कुछ भी नजर नहीं आया। बाद में जब धुंआ कम हुआ तो कर्मचारी अंदर गए।
इस दौरान कंप्यूटर सहित अन्य मशीनरी व पूरे कमरे में सफेद धूल जमा हो गया। बाद में सफाई कर्मचारियों को बुलाकर मशीनों को धूल से साफ कराया गया। स्टेशन प्रबंधक एचसी अग्रवाल ने बताया कि शाम 6.15 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें पांच मिनिट बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। करीब 20 मिनट तक कामकाज प्रभावित हुआ।