रेलवे के निजीकरण किए जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली रैली, किया प्रदर्शन

0
9

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने बुधवार को शाम 7 बजे रेलवे के निजीकरण किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार का विरोध किया और रैली निकाली।

प्लेटफॉर्म 1, पार्सल ऑफिस और जयस्तंभ चौक पर जाकर नारेबाजी भी की। प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने कहा एनएफआईआर के आवाहन पर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ 10 जुलाई से 24 जुलाई तक विरोध पखवाड़ा मना रहा है। उन्होंने कहा हमारा नारा है रेल नहीं बिकने देंगे, हम देश नहीं रुकने देंगे। भारतीय रेल के हर क्षेत्र में ठेकेदारी और कार्यालय, वर्कशॉप, प्रोडक्शन यूनिट, रिजर्वेशन, टिकट चैकिंग, बुकिंग, इंजीनियरिंग विभाग सहित 140 रेलवे स्टेशन, गाडिय़ों का संचालन और संपूर्ण रेल का निजीकरण करने और ठेके पर चलाने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है। यह 13 लाख 25 हजार रेल कर्मचारियों और उनके परिवार से रोजी-रोटी छीनने की साजिश है। हम रेल को बेचने की साजिश को ना काम करने का काम करेंगे। इस अवसर पर मंडल सचिव आरके यादव, मंडल कोषाध्यक्ष भूपेश माथुर, कार्यकारिणी सदस्य भगवती वर्मा, सरताज हुसैन, संतोष चतुर्वेदी, अशोक दुबे, मुकेश रैकवार, अभिमन्यु सिंह, हीरामन, पारस यादव, महाकालेश्वर कश्यप, अजय सेन सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply