कानपुर-फरुखाबाद रेल लाइन पर 27 अप्रैल की दोपहर गुमटी के पास पटरी किनारे आग देख चालक ने ट्रेन रोक दी। लगभग बीस मिनट बाद आग की लपटें कम हुईं तो ट्रेन आगे रवाना की गई। घटना गुमटी क्रासिंग के पास दोपहर लगभग एक बजे की है। कानपुर से फरुखाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन अनवरगंज स्टेशन से दोपहर 12.55 बजे रवाना हुई। गुमटी क्रासिंग के पास चालक ने आग की तेज लपटें देखीं और ट्रेन को रोक दिया। लगभग बीस मिनट ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद आग की लपटें धीमी हुईं तो ट्रेन आगे बढ़ सकी। बताते चलें कि जीटी रोड के किनारे बने रेस्टोरेंट व खानपान की सामग्री बेचने वालों के अलावा दुकानदार कूड़ा आदि पटरी किनारे ही फेंक देते हैं। इसके अलावा पटरी किनारे झाडिय़ां भी हैं। अक्सर इसमें आग लग जाती है और ट्रेन को रोकना पड़ता है।

Leave a Reply