समस्या विरारण शिविर संपन्न

0
9

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में स्वतंत्रता सप्ताह के उपलक्ष्य के अवसर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जबलपुर की सभी शाखाओं का भरपूर सहयोग रहा एवं कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में संपर्क किया गया। जिनके निराकरण के लिए उन्हें प्रशासन के समक्ष रखकर उनको हल करने का प्रयास संघ द्वारा किया जाएगा। जिसमें आवासों की मरम्मत, कैडर, रिस्ट्रक्चरिंग, पूछताछ कार्यालय में कुर्सी आदि की समस्याओं के साथ-साथ कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी संघ के सामने रखीं। इस अवसर पर संघ के सतीश कुमार, एस.के. वर्मा, शेख फरीद, के.के. साहू, जे.के. पाठक, सविता त्रिपाठी, एस.के. श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सचिन जैन, राजू खान, पन्नालाल, दशरथ, अप्रित, सज्जन कुमार, जाकिर हुसैन सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply