संघ ने डीआरएम को बताई रेलवे कर्मचारियों की समस्याएं

0
14
Rashtriya Rail-Bhaskar

भोपाल, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की पांचों ब्रांच के पदाधिकारी और सदस्यों ने डीआरएम उदय बोरवणकर को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया रेलवे चिकित्सालय से भोपाल के रेफरल हॉस्पिटल में सीधे रेफर नहीं किया जा रहा है। साथ ही रेलवे द्वारा नर्मदा हॉस्पिटल का पिछले 7 माह से बिल बकाया है। इस कारण कर्मचारी का इलाज प्रभावित हो रहा है। डीजल शेड के जेई प्रशिक्षु जो एसटीसी झांसी प्रशिक्षण के लिए गए थे, उनके प्रशिक्षण के 6 महीने बाद भी टीए का भुगतान नहीं हुआ है। डीजल शेड के धर्मकांटे से मेन रोड तक लगभग 200 मीटर रोड काफी जर्जर है। जिससे कर्मचारियों को बारिश में काफी परेशानी होती है। मंडल में 9 घंटे मीटिंग नहीं की जा रही तथा प्रशासन द्वारा किए जा रहे, निर्णय संचालन पर गलत प्रभाव डाल रहे है। प्लेटफार्म के दोनों छोर पर एक बेंच व शेड गार्ड, ड्राइवर और पॉइंट्स मैन के लिए थी। जिसे दौवारा बनाने का निर्णय हुआ था जो अब तक नहीं बनाई गई। वर्षों से इटारसी बीना इटारसी खंड में रेलगाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में बीना से इटारसी आ रहे इटारसी कोच को अनावश्यक रूप से भोपाल में बदल दिया जाता है। क्रेन संचालन के स्पष्ट नीति निर्देशों के अभाव में रनिंग स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यू यार्ड स्थित रेलवे स्कूल का भवन काफी जर्जर अवस्था में है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इंजीनियरिंग विभाग के महिला कर्मचारियों हेतु बाथरूम एवं चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर मंडल सचिव आरके यादव, मंडल कोषाध्यक्ष उमेश माथुर महाकालेश्वर कश्यप, कुंदन आगलावे, संजय कैचे, संतोष चतुर्वेदी, मनोज कलोसिया, हीरामन, शेख रमजान, रामस्वरूप मेहतो, मिलन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply