यूपी चुनाव में खपाने की जताई जा रही आशंका
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से 21 नवम्बर को जीआरपी ने 10 पिस्टल व 20 खाली मैगजीन के साथ एक तस्कर मोहम्मद सज्जाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंगेर से पिस्टल लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था, वहीं एक व्यक्ति को डिलेवरी देनी थी। इसके बदले में उसे चार हजार रुपए दिए गए थे। उसके पास से एक हजार रुपए नगद व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
उस मोबाइल में डेढ़ दर्जन लोगों के नंबर मिले हैं, पुलिस उन नंबरों के आधार पर भी छानबीन कर रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय टिकट काउंटर पर सज्जाद लाइन में टिकट लेने के लिए खड़ा था। उसके पीठ में लैपटॉप वाला बैग था।जीआरपी के एएसआई अवधेश सिंह व अन्य सिपाहियों को शंका हुई तो उसने बैग को छुआ। उसमें लोहे का सामान जैसा अनुभव हुआ।इसके बाद सज्जाद भागने लगा पर उसे पकड़ लिया गया। बैग खोलने पर उसमें हथियार मिले।
हथियार मुंगेर के वरधे गांव से लाया गया था। तस्कर ने बताया कि इसके पहले भी वह तीन बार हथियार की डिलेवरी कर चुका है।मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास एक व्यक्ति को हथियार देना था। एक बार चार–पांच लोग हमारे साथ गए थे, उन्होंने ही उससे पहचान कराया था।तस्कर का घर असरगंज का जोरारी गांव में है। वरधे उसकी ससुराल है। वहीं से ऐसे लोगों के साथ जान–पहचान होने के बाद हथियार पहुंचाने का काम मिला था।
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से सोमवार को 10 पिस्टल व 20 खाली मैगजीन के साथ तस्कर मोहम्मद सज्जाद के पकड़े जाने के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि ये हथियार यूपी में चुनाव के समय खपाने के लिए तो नहीं मंगाए गए थे। जानकार सूत्रों के अनुसार मुंगेर में निर्मित पिस्टलों की मांग उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के अपराधियों के बीच अधिक है। पंद्रह वर्ष पूर्व मुंगेर में निर्मित कट्टे की मांग थी।इसमें थ्री नॉट थ्री बोर के कारतूस का इस्तेमाल होता था। उस वक्त एक कट्टे की कीमत चार से पांच सौ रुपए के बीच थी, जबकि यूपी तक पहुंचते–पहुंचते दो से तीन हजार रुपए उसकी कीमत हो जाती थी।सूत्र बताते हैं कि यूपी से कारतूस की बड़ी खेप एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी बोगी से तस्कर मुंगेर लाते हैं। इसके बदले बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा ले जाया जाता है।