रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन ब्लास्ट में 11 की मौत, 50 जख्मी

0
154
  • ब्लास्ट के बाद 10 मेट्रो स्टेशन किये गए बंद
  • भारत के राष्‍ट्रपति ने विस्‍फोट से हुए नुकसान के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए रूस के राष्‍ट्रपति को लिखा खत

रूस : यहां के मेट्रो स्टेशन पर 3 अप्रैल को एक ट्रेन के अंदर ब्लास्ट हुआ। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 लोग जख्मी हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका सनाया स्क्वेयर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के अंदर हुआ। ब्लास्ट के बाद लोगों ने फोटो ट्विटर पर शेयर किए। बता दें कि सेंट पीटर्सबर्ग रूस का दूसरा बड़ा शहर है। यहां करीब 50 लाख लोग रहते हैं।

ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब मेट्रो ट्रेन टेक्नोलॉजी इंस्टीटयूट से सनाया मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी।रॉयटर्स ने अफसरों और नेशनल एंटीटेररिज्म कमेटी के हवाले से बताया कि ब्लास्ट एक ही जगह हुआ। इसके पहले रशियन मीडिया में दो ब्लास्ट की खबरें दिखाई जा रही थीं।अफसरों ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की है। वहीं, 50 लोग जख्मी हुए हैं। एहतियात के तौर पर 10 मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।ब्लास्ट में जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया उसे नुकीली चीजों से भरा गया था। इस वजह से लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं।हादसे के बाद शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी सख्त कर दी गई है।

प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि अभी ब्लास्ट की वजह का पता नहीं है। यह आतंकवादी हमला हो सकता है। मैंने जांच के आदेश दिए हैं। हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। बता दें कि ब्लास्ट के वक्त पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में मीडिया से बात कर रहे थे। वे यहां एक प्रोग्राम में शामिल होने आए थे।

क्या बताया आईविटनेसेस ने?

एक आईविटनेस ने बताया कि मैं जब एक्सीलेटर से नीचे की तरफ जा रहा था तभी मैंने जोर का धमाका सुना। सब लोग डर गए और इधरउधर भागने लगे।एक और शख्स ने रूस के लाइफ न्यूज को बताया कि लोगों के शरीर से खून बह रहा था। उनके बाल जल गए थे। सिक्युरिटी पर्सनल हमें स्टेशन से बाहर जाने के लिए कह रहे थे। मैं अपनी दोस्त को लेने के लिए यहां आया था।

इससे पहले, 2013 में रूस के वोल्गोग्राद शहर में भी एक रेलवे स्टेशन पर फिदायीन हमले में 17 लोग मारे गए थे।

2010 में मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशनों पर सुसाइड अटैक हुए थे। इन धमाकों में 38 लोग मारे गए थे, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

2004 में चेचेन्या आतंकवादियों ने एक स्कूल में बच्चों को बंधक बना लिया था। इस बड़े हमले में 330 लोग मारे गए थे, जिसमें आधे बच्चे थे।

भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रवण मुखर्जी ने रूस में सेंट पीटर्स बर्ग की मेट्रो प्रणाली में हुए विस्‍फोट में मारे गए लोगों के प्रति शौक व्‍यक्‍त करते हुए रूस से राष्‍ट्रपति महामहिम व्‍लादिमिरोविक पुतिन को एक पत्र लिखा है।

अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने लिखा है कि कल सेंट पीटर्स बर्ग की मेट्रो प्रणाली में हुए विस्‍फोट में निर्दोष लोगों की मृत्‍यु पर मैं गहरा शोक व्‍यक्‍त करता हूं।कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्‍वीकार करें।यह विस्‍फोट हमें इस बात की एक बार फिर से याद दिलाता है कि विश्‍व समुदाय को आतंकवाद के खतरे का तत्‍काल और व्‍यापक समाधान करने की आवश्‍यकता है। भारत के लोग इस कठिन परिस्थिति में रूस के लोगों के साथ हैं और पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति रखते हैं। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि विस्‍फोट में घायल व्‍यक्ति शीघ्र स्‍वस्‍थ हों।

Leave a Reply