जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) की पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में रेलकर्मयों की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को सुलझाया गया. जीएम के समक्ष मजदूर संघ के अध्यक्ष डा. आरपी भटनागर ने रेलकर्मियों की मांगों को मुखरता से उठाया.
महाप्रबंधक पीएनएम में अध्यक्ष डॉ आर.पी. भटनागर ने महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय के समक्ष रेल कर्मियों के प्रमोशन, रिक्त पद भरने, आवासों का निर्माण व आवासों का उचित रखरखाव करने, नये पद सृजित करने जीडीसीई को संशोधित अधिसूचना जारी करना, रेल चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों व पैरामेडीकल स्टॉफ बढ़ाने व उचित इलाज मुहैया कराने, स्मार्ट कार्ड चिकित्सा की सुविधा आदि अनेक मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया, जिस पर महाप्रबंधक ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये.
पीएनएम में इन मुद्दों पर हुआ निर्णय
पीएनएम में इन मुद्दों पर प्रमुखता से निर्णय लिया गया, जिसमें जीडीसीई को संशोधित अधिसूचना 2 दिन में जारी होगी, 10 प्रतिशत टेक मेन्टेनर्स का कैडर चेंज शीघ्र, रेल क्वार्टर का बढ़े हुये रेट की बकाया कटौती बंद होगी, सभी डिपो में शुुद्ध पानी की व्यवस्था, केन्द्रीय चिकित्सालय में महिला वार्ड व मेटेनिटी वार्ड अलग किया जायेगा, पिंक स्टेशन में महिला कर्मियों की सुरक्षा पुख्ता होगी, लीव माईलेज एलाउन्स मिलेगा, नाईट फैल्युअर गैंग 15 दिन में गठित होगी, थर्ड लाईन के लिए सैंकड़ो पदो का सृजन शीीघ्र, रोड साईड स्टेशनों की सफाई व्यवस्था का जीपीओ एक हप्ते में जारी होगा.
रनिंग रूमों में जेनिटर की नियुक्ति सुनिश्चित होगी, 1758 सीयूजी सिम ट्रेकमेन्टेनरो, 200 सिम सीआरडब्ल्यूएस कर्मियों को, 820 सिम अन्य कर्मियों को स्वीकृत जीआरपी-एनकेजे से केन्द्रीय स्कूल तक की रेल क्षेत्र रोड चौड़ी होगी, तुगलकाबाद में 70, कटनी-सिंगरौली खंड पर 71, इटारसी -मानिकपुर खंड, कटनी- बीना के खंड पर 45 आवास स्वीकृत व सैकड़ों रेल आवास प्रस्तावित आदि.
रिटायरमेंट पर रेलकर्मियो को 30 जून 2019 से मिलेगा चांदी का सिक्का, स्मार्र्ट मेडीकल कार्ड रेल कर्मियों को तीन माह के भीतर वितरित किये जायेंगे. बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सी.एम. उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा, कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, उपाध्यक्ष अमित भटनागर, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एस.एन. शुक्ला, जीपी यादव, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, आर.के.यादव, मनोज अग्रवाल जी.एस. परमार, श्रीमति सविता त्रिपाठी, श्रीमति अंशु भटनागर, अमृत कौर आदि उपस्थित रहे.