मजदूर संघ के आग्रह पर जीएम ने दी स्वीकृति
जबलपुर, जीडीसीई के तहत कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को संघ द्वारा लगातार पमरे प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दिनों 55 पदों के लिए जारी अधिसूचना को शीघ्र ही संशोधित कर तीन सैकड़ा से अधिक पदों की पुन: अधिसूचना जारी की जाएगी। विगत दिवस संघ अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर के निर्देश पर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय , प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके माथुर से मुलाकात कर गार्ड समेत छुटी हुई अन्य सेफ्टी व नॉन सेफ्टी कोटि की नियमानुसार सीधी भर्ती के कोटि की 50 प्रतिशत जारी करने का आग्रह किया जिस पर महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी की सलाह लेकर वर्तमान में जीडीसीई की रिक्तियो को बढ़ाकर लगभग 310 पदों की अधिसूचना जारी करने की स्वीकृति दे दी । साथ ही आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाई जाएगी जिससे सभी रेलकर्मी जीडीसीई के पदों के लिए आवेदन कर सकें ।
अशोक शर्मा ने बताया कि जीडीसीई के तहत आयोजित होने वाले सभी प्रश्न पत्र विकलपीय तथा ओएमआर शीट पर होंगे, जिससे परीक्षा पारदर्शी हो सके । साथ ही सभी परीक्षाओ के प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होंगे।
संघ के कार्यकारी महासचिव सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा , सविता त्रिपाठी, शेख फरीद , विष्णु देव शाह, राकेश सिंह, सुनील टेकचंदानी, केके साहू,एस.आर. बाउरी, एसके श्रीवास्तव,अवधेश तिवारी, दीना यादव, जी.पी. सिंह, आर.ए. सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संघ हमेषा कर्म चारियों के हित के लिए कृत संकल्पित हैं।