रेल प्रशासन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के बीच बुधवार को हुई पीएनएम मीटिंग के दौरान अप्रिय स्थित बनी। मीटिंग शुरू होने के बाद कुछ दे तक कर्मचारियों के हितों संबंधी बातचीत हुई पर बाद में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव बी.डी. मिश्रा, अध्यक्ष राजेश पांडेय सहित पदाधिकाािरयों ने रेल प्रशासन, सीनियर डीसीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया गया। हालांकि इस दौरान सीनियर डीसीएम विनोद तमोरी ने इस मामले में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।