यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी
रेलवे ने चार ट्रेनों को मध्य फरवरी तक पूरी तरह से और 14 रेलगाडिय़ों को सप्ताह में एक दिन रद करने का फैसला किया है। यह कदम आने वाले दिनों में गहरे धुंध छाने की आशंका के कारण किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ऐसा ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए किया गया है। जिन चार ट्रेनों को पूरी तरह से रद करने का फैसला लिया है, उनके रैंक के लंबे रूट को देखते हुए फैसला लिया गया है। जिन ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन बंद किया गया है, उन्हें समय से चलाने के लिए ऐसा किया गया है। पूरी तरह से बंद की जाने वाली ट्रेनें 2 दिसंबर से नहीं चलेंगी। इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन बंद रहने वाली ट्रेनें 17 दिसंबर से नहीं चलेगी। 14673, 14674 व 15209 नंबर की ट्रेने 2 दिसंबर से 13 फरवरी तक बंद रहेंगी। ट्रेन नंबर 15210 ट्रेन 2 दिसंबर से 14 फरवरी तक बंद रहेगी।
17 दिसंबर से 15 फरवरी तक बंद रहने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 13005 सोमवार को बंद रहेगी, ट्रेन नंबर 14625, 12331, 13049 मंगलवार को बंद रहेंगी। बुधवार को बंद रहने वाली ट्रेनें 14626, 14650, 15211ए 13006 और 13151 हैं। ट्रेन नंबर 12332 और 13050 वीरवार को नहीं चलेंगी। शुक्रवार को ट्रेन नंबर 13152, 15212 औ 14649 बंद रहेंगी।