खोखसा ओवरब्रिज में रेलवे के हिस्से का अभी लगभग 40 फीसदी का काम बाकी है। एक स्लैब और ट्रैक के ऊपर का पूरा काम होना है, जिसमें कम से कम सालभर का समय और लगेगा। ऐसे में लोगों को ओवरब्रिज से सफर करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा और निर्माण पूरा होने तक ट्रैफिक जाम और धूल-धक्कड़ से जूझना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में जांजगीर-चांपा के बीच खोखसा फाटक के पास बनाया जा रहा ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा ही नहीं हो पा रहा है। चार साल से इसकी मियाद चार बढ़ गई है लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है। पीडल्ब्यूडी ने अपने हिस्से का लगभग काम कर लिया है। एक स्लेब, क्रेप बैरियर और डामरीकरण का काम ही बाकी है। इसमें से स्लेब का काम भी रेलवे के कारण रूका हुआ है।

यहां पर रेलवे द्वारा बीम डालने का काम किया जा रहा है। यह काम पूरा होने के बाद स्लेब का काम पीडब्यूडी करेगा। वहीं क्रेप बैरियर और डामरीकरण का काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार उनके हिस्से का मुश्किल से 5 परसेंट ही काम बचा है जो 30 जून तक पूरा हो जाएगा। भले ही तय समय में पीडब्लयू का काम पूरा हो जाए लेकिन रेलवे का हिस्से का अभी भी काफी काम बचा है और गति से रेलवे काम करा रही है, उस हिसाब से एक साल का समय लगेगा। आरओबी का निर्माण जून 2014 में शुरू हुआ था। 31 मार्च 2016 तक इसे पूरा हो जाना था। इस दौरान तीन साल बीत गए और तीन बार मियाद भी बढ़ी और खत्म हो गई लेकिन निर्माण अधूरा ही है। चौथी बार 30 जून 2017 का समय है। इस अवधि को समाप्त होने में 40 दिन शेष हैं।

जाम और धूल की निजात नहीं

निर्माण के चलते यहां राहगीरों को जाम और धूल की समस्या से रोज जूझना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण जिले सहित अन्य जिलों के कर्मचारी व आम लोगों का आना.जाना लगा रहता है। ट्रेनों के लगातार आने.जाने के कारण खोखसा फाटक अधिकांश समय बंद रहता है। रेलवे ट्रैक के ऊपर का 40 परसेंट काम बाकी, जिसे रेलवे पूरा कराएगा।

ओवरब्रिज में हमारे हिस्से वाला काम लगभग पूर्णत: की ओर है। 5 फीसदी ही काम बाकी है जिसे 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। स्लैब और ट्रैक के ऊपर का काम बाकी है। यह काम रेलवे का है जिसे रेलवे करा रही है। निर्माण पूरा होने से अभी सालभर का समय लगेगा। रमेश कुमार वर्मा, एसडीओ सेतु निगम

ओरओबी पर चलने का बढ़ता जा रहा इंतजार

ओवरब्रिज का सफर का सपना संजोए लोगों का इंतजार हर साल लंबा होता जा रहा है। तीन साल से राहगीर इस ओवरब्रिज के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि चांपा और जांजगीर आने का सफर आसान हो जाए लेकिन यह ब्रिज पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करने की चिंता सताने लगी है। दूसरी ओर अधूरे निर्माण से रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। समयावधि बढऩे से राहगीरों की परेशानी जरूर बढ़ रही है। इसमें भी काम पूर्ण होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

Leave a Reply