भारतीय रेलवे यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखने के लिए एक नई सेवा की शुरुआत करने वाली है. इस सर्विस के अंतर्गत आप अपना मनपसंद सीरियल, फिल्म और संगीत चलती ट्रेन में देख सकेंगे. राजधानी, शताब्दी समेत कुछ चुनिंदा ट्रेनों से इसकी जल्द शुरुआत की जाएगी. रेलवे की ओर से ये घोषणा की गई है जिसमें यात्री अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और दूसरे अन्य उपकरणों पर इसका सीधा-सीधा लाभ उठा सकेंगे. दरअसल, जिस भी यात्री को मनोरंजन की आवश्यकता होगी रेलवे उन्हें ये सुविधा मुहैया कराएगी, लेकिन यात्रियों को इसके लिए कुछ अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. बाद में ये सेवा सभी स्टेशनों और ट्रेनों में शुरू कर दी जाएगी. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘यात्रियों की यात्रा को मनोरंजन पूर्ण बनाने के लिए ट्रेनों में लोकप्रिय धारावाहिक, फिल्म और संगीत जैसे कार्यक्रम दिखाए जाएंगे जिससे रेलवे को आमदनी भी होगी.’ इसके अंतर्गत एक ट्रेन में ये सुविधा देने में रेलवे को 25 लाख रुपये वहन करना पड़ेगा जिससे कि वो कंटेट ऑन डिमांड को पूरा कर सकेंगे. इसके अलावा आप हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म्स, क्षेत्रीय सिनेमा और अंतर्राष्ट्रीय शो भी देख सकते हैं. साथ ही कंटेट ऑन डिमांड में मुफ्त रेडियो सेवा भी ट्रेन और स्टेशनों में की जाएगी

Leave a Reply