देहरादून, यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक क्रांतिकारी पहल की है। रेलवे की इस पहल से अब रिजर्वेशन को लेकर होने वाली दिक्कत काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
– अब यात्री रविवार को भी रिजर्वेशन करवा सकेंगे। रविवार के दिन रात आठ बजे तक रिजर्वेशन करा सकेंगे।
– रेल प्रशासन ने सुविधा पहले चरण में मुरादाबाद मंडल के चार रेलवे स्टेशनों देहरादून, बरेली, रुड़की और हरिद्वार में शुरू कर दी है।
– रेलवे की इस पहल से अब रिजर्वेशन को लेकर होने वाली दिक्कत काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
– अभी तक रविवार के दिन अपराह्न दो बजे के बाद आरक्षण की सुविधा नहीं थी। ऐसे में आरक्षण चाहने वाले यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ता था।
– रेल प्रशासन ने यात्री असुविधाओं को देखते हुए सामान्य दिनों की तरह रविवार को भी आरक्षण केंद्र खोलने का निर्णय किया है। स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि अब रविवार को रात आठ बजे तक आरक्षण कराया जा सकेगा। इसके अलावा यात्रियों की सामान्य टिकट के लिए छह ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) भी लगाई गई हैं।