झांसी, रेल प्रशासन ने झांसी स्टेशन पर सरकुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों के वाहन पार्किंग के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की पार्किंग सुविधा के अलावा चार पहिया वाहन के लिये प्रीमियम पार्किंग सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा से यात्रियों को छोडऩे आये चार पहिया वाहन को पार्किंग क्षेत्र में 20 मिनट तक वाहन खडा करने पर किसी प्रकार का कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा। वहीं, वाहन को 21 मिनट से 30 मिनट तक खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क 50 रुपये प्रति चार पहिया वाहन होगा। इसके बाद यदि वाहन को 31 मिनट से 59 मिनट तक खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क 100 रुपये प्रति चार पहिया वाहन होगा। वहीं, वाहन को 01 घंटे से अधिक और 02 घंटे से कम समय के लिए खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क 200 प्रति चार पहिया वाहन होगा। वाहन को 02 घंटे से अधिक खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क प्रथम 02 घंटे का शुल्क 200 प्रति चार पहिया वाहन इसके बाद 300 रुपये प्रति घंटा प्रति चार पहिया वाहन अदा करना होगा।