बरसात से एक ही रात में 45 मरे, मालाड, कल्याण और पुणे में कई हादसे

0
15

सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा, रेल सड़क-वायु सेवा प्रभावित, मुख्यमंत्री पीडि़तों को देखने पहुंचे

मुम्बई में हो रही बरसात के कारण 12 घंटे में 3 विभिन्न हादसों में मालाड, कल्याण और पुणे में 45 लोगों की मौत हो गयी है.सबसे अधिक 17 मौत मालाड में हुई है. यहां के क़ुरार इलाके में कल देर रात सुरक्षा दीवार के गिरने से कई झोपड़े दब गए इसमें अबतक 17 लोगों की जाने चली गयीं हैं. कल्याण में 3 और पुणे में सिंगढ में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत की खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक पश्चिम रलेवे को छोड़कर सभी मार्गों पर यता यात थप है. भारी बरसात के कारण पूरी मुंबई डूब गयी है. भारी बारिश के चलते मायानगरी मुंबई की रफ्तार थम गई है. बारिश की वजह से अस्पतालों ,पुलिस स्टेशनों और रेलवे स्टेशन तक में पानी भर गया है. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सभी स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. दादर, चेंबूर ,किंग्स सर्कल, घाटकोपर,अँधेरी डोंबिवली, कल्याण, भिवंडी से जल जमाव की खबरें आ रही है. भारी बरसात के कारण आज कई इलाकों में दूध और अखबारों का वितरण नहीं हो सका है.

Leave a Reply