पमरे के रेलवे अस्पतालों में 50 पैरामेडिकल स्टाफ, 2 फिजीशियन की होगी नियुक्ति

0
47

पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के रेलवे अस्पतालों में पिछले काफी समय से पैरामेडिकल स्टाफ की कमी अब दूर होगी. पमरे मजदूर संघ द्वारा महाप्रबंधक के साथ पीएनएम में इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठाया गया था, जिसे महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने मंजूर करते हुए 50 पैरामेडिकल स्टाफ व 2 फिजीशियन की नियुक्ति के निर्देश दिये हैं. इस संबंध में मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर ने पश्चिम मध्य रेल जोन के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय के समक्ष रेलकर्मियों की मूलभूत समस्याएं रखीं. जिन्हें गंभीरता से लिया गया. त्वरित निदान बतौर रेल अस्पतालों में 2 फिजिशियन और 50 पैरामेडिकल स्टाफ को स्वीकृति दे दी गई. इस दौरान सीएम उपाध्याय, अशोक शर्मा, सतीश कुमार, अमित भटनागर, एसएन शुक्ला, डीपी अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे. प्रसूति कक्ष में चिल्ड्रन वार्ड हुआ बंद- वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. भटनागर ने केन्द्रीय रेल चिकित्सालय का मुआयना किया. इस दौरान मरीजों की समस्याएं जानीं. साथ ही केन्द्रीय रेल चिकित्सालय के प्रसूति कक्ष में चिल्ड्रन वार्ड बंद होने को लेकर चिंता जताई.

Leave a Reply