स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 18 जनवरी को ज्ञापन देने पहुंचे लोग पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा की विशेष ट्रेन की चपेट में आने से बाल–बाल बच गए।
हुआ यूं कि युवा कांग्रेस नेता अनिल कुमार सोनकर गांगुली के नेतृत्व में लोग केराकत स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। वे महाप्रबंधक की ट्रेन रोकना चाह रहे थे, किन्तु तीव्र गति से आ रही ट्रेन को न रुकता देखकर पटरी से भाग खड़े हुए। हांलाकि भीड़ को देखकर महाप्रबंधक ने स्टेशन पार हो जाने के बाद ट्रेन को डगरा सरायबीरू के पास रोकवा दिया। ट्रेन से उतर गए। उन्हें उतरता देख लोग दौड़ कर पहुंचे। जहां केराकत स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की मांग सम्बंधी पत्रक दिया।