- ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा मृतक
- शव को ऐसे बटोर कर ले गए परिजन
-
नोटबैन से परेशान होकर युवक ने उठाया ये कदम
यूपी के कानपुर में 15 जनवरी की सुबह एक युवक ने ट्रेन के नीचे आकर सुसाइड कर ली। इस घटना में युवक का सिर, धड़ से अलग हो गया। स्थानीय लोगों के जानकारी देने के ढाई घंटे तक जीआरपी नहीं पहुंची। वहीं इसी ट्रैक पर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने गुजरती चली गई। गैंग मैन से ट्रैक चेंज कराने के बाद ट्रेनों का निकलना बंद हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने खुद ही शव को उठाया। वहीं कुछ देर बाद पुलिस पहुंची।
मामला नौबस्ता थानाक्षेत्र के देवकी नगर का है। यहां के रहने वाले फैज मोहम्मद(30) पुरानी कारो को बेचने खरीदने का काम करता था।इनके परिवार में पत्नी अर्सिता बेगम, बेटा रेहान (डेढ़ साल), पिता फैजान अहमद, छोटे भाई फैजल, मोनू और अज्जू हैं।मृतक काम पर जा रहा हू कहकर घर से अपनी कार लेकर निकला था। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर उसकी डेड बॉडी मिली। युवक का सिर धड़ से अलग हो चुका था। उसकी कार जूही ढाल के नीचे खड़ी थी।स्थानीय लोगों के देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पब्लिक इकठ्ठा हो गई।
स्थानीय युवक रवि सिंह के मुताबिक, इसकी जानकारी जीआरपी को देने के बाद भी वह नहीं आई। यह शव लगभग ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। इसी ट्रैक पर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने गुजर गई। गैंग मैन से ट्रैक चेंज कराने का निवेदन किया गया, तब ट्रेनों का निकलना बंद हुआ।वहीं फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता और परिजनों ने शव को देखा तो वह बेसुद हो गए।शव को खुद ही उठाने लगे। घटना के ढाई घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया।
वहीं मृतक के छोटे भाई का कहना है, नोटबैन के बाद से भाई का बिजनेस चौपट हो गया था। करीब 10 लाख से ज्यादा के नुकसान से परेशान थे।कई लोगों की इनपर उधारी भी बकाया थी। घर की हालत भी ठीक नहीं है। उनपर मानसिक तनाव था। इसके चलते 2 दिन पहले वह घर पर सीढ़ियों से गिर भी गए थे।
जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक, एक युवक ने जूही पुल के पास सुसाइड किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उनके परिजन भी आ चुके थे। मामले की तहकीकात की जा रही है।