इटारसी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव आरके यादव व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष भूमेश माथुर ने शनिवार को डीजल शेड में रेलकर्मिचारियेां को समस्याओं को लेकर भम्रण किया। डीजल शेड में एसी लोको की समस्या को लेकर प्लेटफार्म क्रमांक 11-12 में वहां की वस्तुस्थिति देख, सुपरवाइजर, कर्मियों की समस्याएं पुछी। मंडल सचिव व कार्यकारी अध्यक्ष ने डीजलशेड कर्मियों को आश्वासन दिया कि एसी लोको के लिए उचित प्लेटफार्म, स्पेयर पाट्र्स ,ट्रेनिंग,सेफ्टी एवं 36 लोको के हिसाब से 216 का स्टाफ होगा। इस अवसर पर डब्ल्यूसीआरएमएस के डीजल शाखा सचिव महाकालेश्वर कश्यप, कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा, हिरामन इंग्ले, अशोक फिरके, रामराजा, देवेन्द्र, संतोष चतुर्वेदी, पटेल, प्रशांत, बिशनलाल, रितेश, पुरषोत्तम, अजय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।