कोटा, रेलवे कर्मचारियों के नए डिजिटल पहचान पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही पावर विभाग के कर्मचारियों को यूनिफार्म भत्ता मिलेगा। यह जानकारी वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने दी।
रेलवे मजदूर संघ की रेल प्रशासन के साथ हुई पीएनएम मीटिंग में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों को बताया कि शीघ्र की सभी रेल कर्मचारियों को नए डिजिटल पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। साथ ही यह भी बताया कि रेलवे कर्मचारियों को नए मेडिकल कार्ड बनाने के लिए दक्षिण रेलवे को नोडल बनाया गया है। दक्षिण रेलवे की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों को नए मेडिकल कार्ड भी जारी किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा पावर विभाग के कर्मचारियों को यूनिफार्म भत्ता का भुगतान किए जाने के आदेश के बावजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर पावर वर्कशॉप कॉलोनी कोटा के कार्यालय के कर्मचारियों को यूनिफार्म भत्ते का भुगतान नहीं करने का मामला संघ ने रेल प्रशासन के सामने रखा था। मीटिंग में संगठन सचिव एसके गुप्ता, सुधीर यादव, योगेन्द्र तिवारी, पीके जैन एवं महेंद्र खींची मौजूद थे।
रेलवे में अब 8 घंटे ड्यूटी करेंगे प्वाइंट्समैन
कोटा, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मंडल की प्री पीएनएम मीटिंग रेल प्रशासन के साथ हुई, जिसमें संघ द्वारा मुद्दा उठाया गया कि रामगंजमंडी स्टेशन पर यातायात विभाग के प्वाइंट्समैन से 12-12 घंटे डयूटी ली जा रही है, जबकि मुख्यालय द्वारा 8 घंटे डयूटी करने के आदेश जारी किए गए हैं।
संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि मीटिंग में यह निर्णय किया गया है कि रामगंजमंडी स्टेशन के प्वाइंट्समैन का नया डयूटी रोस्टर बनाया जा रहा है और उसी अनुरूप 8 घंटे डयूटी ली जाएगी। उन्होंने पुनर्नियोजन कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य कराने पर भी आपत्ति जताई।