गंगापुर सिटी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ व रेलवे प्रशासन की पीएनएम बैठक हुई। संघ के मंडल सचिव अब्दुल खलिक ने कहा कि ट्रैक मैंटेनर कैटेगरी के रेल कर्मचारियों के लिए अब अन्य विभागों में 10 प्रतिशत इंटक कोटा लागू होगा, यह फैसला रेलवे मजदूर संघ की प्री पीएनएम में संघ की मांग पर हुआ है।
उन्होंने बताया कि अब यातायात वाणिज्यिक यांत्रिक विभाग में अपनी योग्यता अनुसार ट्रैक मैंटेनर जा सकेंगे। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल पावर स्टाफ को यूनिफॉर्म भत्ता दिया जाएगा। संघ के प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि मजदूर संघ द्वारा मांग की गई थी कि ट्रैक मेंटेनरों की वाजिब मांगों से पूरे ट्रैक मैंटेनर कैडर में खुशी जाहिर की है। इस मौके पर केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजूलाल गुर्जर, शाखा अध्यक्ष रमेश चंद मीना, समय सिंह मीना, बृजेश जागा, महेन्द्र कुमार, बाबू, बलराम गुर्जर, शिव प्रकाश, अमृतलाल मीना, केशव गुर्जर, रामअवतार मीणा, विजय ठेकला, हरिराम मीणा, रामचरण, अमरसिंह, अजहरुद्दीन, जहीर मोहम्मद, राकेश गुर्जर सहित ट्रैक मेंटेनरों ने कहा कि सही मायनों में मजदूर संघ की ट्रैक में नेटर कैडर का सच्चा हितैषी है।