ये है वर्ल्ड का सबसे अजीबोगरीब रेलवे ट्रैक तेहाचापी लूप। इसे दुनिया का सबसे अजीबोगरीब रेलवे ट्रैक कहा जा सकता है। यहां पर ट्रेन लगभग 1.17 किलोमीटर घूमकर निकलती है तो ऐसा लगता है मानो कोई सांप रेंग रहा हो। इस रेलवे ट्रैक को 3,000 चीनी वर्कर्स ने तेहचापी पहाड़ को काटकर बनाया था। बता दें कि ये ट्रैक सेन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस के बीच बना पहला रेलवे ट्रैक था।