62वां राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह में रायपुर पहुंचे रेल मंत्री
रायपुर में पहली बार 62वां राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह हुआ, जिसमें पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 22 अप्रैल को 131 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से नवाजा। इसमें बिलासपुर जोन के दो अफसर और तीन कर्मचारी शामिल हैं। रेलवे जोन में सबसे ज्यादा पांच शील्ड दक्षिण मध्य रेलवे व दो मध्य रेलवे को मिले। इस दौरान प्रभु ने आह्वान किया कि न तो फंड की दिक्कत है, न कोई हस्तक्षेप। अब आपको काम करके दिखाना है। हमने आपको शक्ति दे दी है। रेलवे की प्राथमिकता मंत्री या जनप्रतिनिधि नहीं, रेलवे बोर्ड तय करता है।
सत्य साईं अस्पताल सभागृह में हुए समारोह में रेलवे बोर्ड समेत देशभर के अफसर-कर्मी शामिल हुए। इनसे प्रभु ने कहा कि अभी तक ट्रैक नहीं केवल ट्रैफिक बढ़ रहा था। हम ट्रैक बढ़ाने की कवायद में जुटे हैं। इससे एक-दो साल कष्ट रहेगा, लेकिन बाद में ट्रेनों की संख्या व उनकी रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी।