मुंबई में रहने वाला मुन्ना कुमार (36) 17 अप्रैल को दादर स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के दौरान फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। इसे चमत्कार ही कहेंगे कि खुद के ऊपर से ट्रेन के दो कोचों के गुजर जाने के बाद भी वह बच गया और इस हादसे में केवल उसका पैर ही फ्रैक्चर हुआ। पश्चिमी रेलवे के कर्मचारी मुन्ना के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह परिवार के साथ शिरडी जाने के लिए स्टेशन गया था। मुन्ना अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्टेशन पहुंचने में लेट हो गया। वे सभी जैसे ही स्टेशन पहुंचे, दादर-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 से छूटने लगी। मुन्ना ने बताया, ट्रेन अभी तुरंच चलनी शुरू हुई थी और बहुत धीमी गति में थी। मुझे लगा कि मैं दौडक़र उसमें चढ़ जाऊंगा, लेकिन अचानक से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में बड़ा सा गैप आ गया और मैं उसमें फिसल कर गिर गया। सौभाग्य से मुन्ना ट्रेन के पहियों के नीचे नहीं आया और प्लेटफॉर्म के किनारे से सटा रहा।

Leave a Reply