श्री एस के बोस सहा महामंत्री सी आर एम एस की रेल सेवा से सेवा निवृत्ति के उपलक्ष मे दि 28-4-2017 की माटुंगा वर्कशॉप में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के महामंत्री श्री प्रवीण बाजपाई, कोषाध्यक्ष श्री आर. जी. निंबालकर, उपाध्यक्ष श्री अनिल महेन्द्रू, सहा. महामंत्री जो डिसूज़ा. मु. सचिव सफ़दर सिद्दीकी एवं बड़ी संख्या मे मुंबई मंडल एवं शाखाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्व. श्री. पी.आर. मेनन भूतपुर्व महामंत्री ने. रे. म. यु. एवं स्व.श्री राधाकृष्णनन के परिवारजन एवं श्री बोस के अनेक पुराने सहपाठी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री वीं. के.सावंत, अध्यक्ष माटुंगा शाखा ने श्री प्रवीण बाजपाई एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
श्री बाजपाई ने मुख्यालय की ओर से श्री बोस को शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया। स्वागत समारोह के उपरांत श्री अनिल महेन्द्रू ने मंच का संचालन करते हुए श्री बोस की रेल सेवा एवं कामगार आंदोलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर ने ऐसे समय में श्री बोस को सीआरएमएस में सम्मानित पद पर नामित किया जब एनआरएमयू ने उनके वर्षों के त्याग एवं बलिदान को तवज्जो न देते हुए उन्हें ठुकरा दिया था। एक सच्चे हीरे की परख सच्च पारखी ही जानता है। अनेक वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री बोस को शुभेच्छा दी। इस अवसर पर बोलते हुए श्री जो डिसूजा ने कहा कि श्री बोस ने सदा ही निस्वार्थ भाव से कामगारों की सेवा की है। श्री सफदर सिद्दीकी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. आर.पी. भटनागर जैसे कुशल नेतृत्व में श्री बोस की बहुमुखी प्रतिभा में और निखार आया है और वह सीआरएमएस परिवार के अभिन्न अंग के रूप में आगे भी कामगारों की सेवा करते रहेंगे। एनआरएमयू के भूतपूर्व पदाधिकारियों श्री गोपी पिल्लै, श्री बोसेकर ने एनआरएमयू के वर्तमान नेतृत्व पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उसने बोस, पी.आर. मेनन, सी. राधाकृष्णनन जैसे कर्मठ और अनुभवी नेतागणों का अपमान कर जघन्य अपराध किया है एवं कामगार आंदोलन को कमजोर किया है। श्री प्रवीण बाजपेयी ने अपने श्री बोस को शुभेच्छा देते हुए कहा कि उन्हें सीआरएमएस उचित सम्मान और प्यार देता रहेगा। सेवानिवृत्ति के उपरांत भी वह सीआरएमएस के पदाधिकारी के रूप में वह कामगारों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. भटनागर, अध्यक्ष, सीआरएमएस के कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व की छत्रछाया में ही कामगारों के हितों की रक्षा हो सकती है। सीआरएमएस हमेशा सच की राह पर चलता है एवं पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथ कामगारों की समस्याओं को हल करता है। जितने भी लाभ आज कामगारों को मिल रहे हैं वो सीआरएमएस / एनएफआईआर के सतत प्रयासों एवं संघर्ष का परिणाम है। श्री एस.के. बोस ने भावपूर्ण होकर अपने संबोधन में सीआरएमएस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्य रेलवे में सिर्फ सीआरएमएस ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसकी छत्रछाया में कामगारों का सुखमय भविष्य सुनिश्चित है।
उन्होंने सभी कामगारों से आवाहन किया कि वे तिरंगा अपना कर सीआरएमएस के साथ जुड़ें एवं कामगार आंदोलन को मजबूत करें। उन्होंने भावपूर्ण होकर सभी कामगारों द्वारा उनको स्नेह देने एवं मान सम्मान देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया। तदोपरांत अनेक शाखाओं एवं व्यक्तियों ने श्री बोस को पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं भेंट वस्तु देकर उनके प्रति अपना अमिट स्नेह प्रकट किया। श्री डी.के. सिन्हा सहा. सचिव, माटुंगा वर्कशॉप शाखा के आभार प्रदर्शन के साथ इस यादगार कार्यक्रम का समापन हुआ।
इसी तरह दि. 29.04.2017 को श्री बोस का माटुंगा वर्कशॉप में कई स्थानों पर सत्कार किया गया। शाम 3.00 बजे ढोल-बाजों के साथ माटुंगा वर्कशॉप के कामगारों विशेषकर युवा वर्ग ने श्री बोस के साथ वर्कशॉप में एक दर्शनीय शोभायात्रा निकाली। सभी कामगारों ने श्री बोस का अभिनंदन किया तथा उनके साथ उनके निवास स्थान कल्याण शहर तक गए जहां श्री बोस ने सुरुचि भोज एवं मिलन समारोह का आयोजन किया। इसके पूर्व श्री एस.के. बोस ने दि. 19.04.2017 को माटुंगा वर्कशॉप में सस्नेह भोज का भी आयोजन किया था जिसमें 5000 से भी अधिक कामगारों ने भाग लिया।